क्या आपको अंदाजा भी है की ITI का Full Form क्या है? अक्सर लोग आईटीआई और आईटीआई में थोडा confuse हो जाते हैं. दोनों में केवल I letter का placement आगे पीछे होता है इसलिए शायद. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की जब बात professional ट्रेनिंग courses की आती है तब उसमें ITI का नाम सबसे पहले उठता है.
अब सवाल उठता है की आखिर ये ITI है क्या और इसका फुल फॉर्म क्या है? तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूँ की आईटीआई एक प्रकार का institute होता है जहाँ पर की छात्रों को Industry के हिसाब से शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे की वो course के ख़त्म होने तक Industry ready बन जाएँ. इसमें उनके skill को सबसे ज्यादा निखारा जाता है जिसके लिए उन्हें theory के स्थान पर practical ज्ञान ज्यादा प्रदान किया जाता है.
अगर आपको भी ITI के विषय में और जानकारी प्राप्त करनी है तब आपको आज का यह लेख ITI full form in Hindi पूरी तरह से पढना होगा. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.

आईटीआई(ITI) का पूरा नाम क्या है
ITI का full form होता है Industrial Training Institute. वहीँ हिंदी में इसे कहा जाता है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. वहीँ बहुत से लोग इसे Jr. Polytechnic Institute के नाम से भी जानते हैं. ITI Course का duration करीब 1 से 2 वर्षों तक का होता है.
वहीँ आईटीआई में बहुत से प्रकार के trades होते हैं, आपको जो trade पसदं आये उसे आप चुन कर पढाई कर सकते हैं. इन सभी कोर्स की अवधि अलग अलग होती है. लेकिन कक्षा दसवीं के पास करने के उपरांत ही आप आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं
ITI | Industrial Training Institute |
Course अवधि | 1 से 2 साल |
Courses | इसमें 80+ Engineering और 50+ Non-engineering कोर्स |
Fees | कोर्स के हिसाब से अलग अलग |
Eligibility | दसवीं Pass| minimum 45%+ marks |
Official website | राज्यों के हिसाब से अलग अलग |
ITI में एडमिशन के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
चलिए अब जानते हैं की आईटीआई में admission लेने के लिए किन जरुरी documents की जरुरत पड़ती है.
- इनमें शामिल है 8th/10th/12th standard Mark Sheet और Certificate
- Admit card (यदि आप Entrance exam दिए हों तब)
- Result या merit list
- Transfer certificate
- Domicile certificate
- Category certificate यदि आप applicable हो तब
- Identity proof जैसे की Voter ID card, Aadhar Card, Driving Licence इत्यादि.
- दुसरे relevant documents instructions के हिसाब से.
आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of ITI in Hindi
ITI का Full Form है “Industrial Training Institute”. यह भारतीय सरकार के “श्रम एवं नियोजन मंत्रालय” द्वारा संचालित संस्थान है, जिसमें की विद्यार्थियों को industry में काम करने के लायक बनाने के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.
I – Industrial
T – Training
I – Institute
वहीँ आईटीआई(ITI) फुल फॉर्म हिंदी में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” भी कहा जाता है.
आईटीआई(ITI) में क्या सिखाया जाता है?
ITI में theoretical ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान पर ज्यादा जोर दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि विद्यार्थोयों को इसमें Industry के लिए तैयार करना होता है. इस training के बाद सीधा नौकरी के तैयार हो जाता है क्यूंकि training में ही उनके skills को ज्यादा develop किया जाता है.
Programmer Anuj Dwivedi Biography Full Details of Anuj Dwivedi
ITI में केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए भी बहुत सारे courses मेह्जुद हैं जैसे की फैशन डिजाइनिंग, हेल्थ केयर, स्किन केयर इत्यादि.
आईटीआई(ITI) करने में कितना खर्चा होता है और नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है?
यदि कोई छात्र अच्छे नंबर लाता है तब उसे सरकारी college में admission प्राप्त हो जाता है जहाँ पर fees न के बराबर होता है. वहीँ यदि वो नहीं मिलता है तब private institute में admission लेना पड़ता है. ऐसे में करीब 25 से 30 हज़ार रुपयों तक खर्चा होता है.
वहीँ salary की बात करें तब एक आईटीआई passout को शुरुवात में 10 से 15 हज़ार तक की सैलरी मिलती है. वैसे ये fix नहीं होती है क्यूंकि trade के हिसाब से और कहाँ पर नौकरी लगी है इसपर भी निर्भर करता है की एक candidate को कितना salary मिलेगा. वहीँ जितनी ज्यादा आपकी experience बढती जाएगी उतनी ज्यादा ही आपको सैलरी भी प्राप्त होती है.
आईटीआई(ITI) कोर्स लिस्ट
वैसे देखा जाये तो ITI के courses को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बाँट दिया जाता है.
पहला होता है Engineering Courses और दुसरे प्रकार होते हैं Non – Engineering Courses. जहाँ आपको ITI में 80+ Engineering कोर्स देखने को मिलते हैं वहीँ इसमें 50+ Non-engineering कोर्सेज भी शामिल होते हैं. इसमें Engineering में आते हैं diesel mechanic, इलेक्ट्रीशियन, Fitter इत्यादि. वहीँ Non-engineering मे non technical वाले course होते हैं.
यदि आपको technical विषयों में रूचि है तब आप Engineering Courses को चुन सकते हैं वहीँ यदि आपको technical विषयों में ज्यादा रूचि न हो तब आप Non-engineering course अपने लिए चुन सकते हैं.
सबसे ज्यादा लोकप्रिय आईटीआई पाठ्यक्रम(ITI Course)
1.Fitter | 2.Turner | 3.Moulder |
4.Plumber | 5.Wireman | 6.Machinist |
7.Carpenter | 8.Electrician | 9.Book Binder |
10.Foundry Man | 11.Pattern Maker | 12.Draughtsman |
13.Painter General | 14.Mechanic Diesel | 15.Architectural Ship |
16.Hair And Skin Care | 17.Advanced Welding | 18.Tool And Die Maker |
19.Sheet Metal Worker | 20.Network Technician | 21. Stenography English |
22.Electrical Maintenance | 23.Baker And Confectioner | 24. Welder Gas And Electric |
25.Draughtsman Mechanical | 26. Mason Building Constructor | 27. Mechanic Computer Hardware |
28.Advanced And Tool Die Making | 29.Mechanic Machine Tools Maintenance | 30.Computer Technician |
वैसे तो ITI में कई सारे courses शामिल हैं लेकिन यहाँ पर हमने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण courses के विषय में जिक्र किया हुआ है.
आईटीआई(ITI) कैसे की जाती है?
यदि आप भी दूसरों के तरह ही Online या Internet का इस्तमाल करना नहीं जानते हैं, तब इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूंकि ऐसा इसलिए हुआ है क्यूंकि आपने शायद इससे पहले कभी Internet नहीं चलाया होगा. वहीँ इसलिए मैंने पूरी ITI की Online Admission Form Apply करने की प्रक्रिया को एक article में बढ़िया ढंग से समझाया है.
इसे आप पढ़ सकते हैं, जिससे आपको ये मालूम पड़ जायेगा की कैसे आप ITI में भर्ती होने के लिए Online Form Apply कैसे करें? एक चीज़ का बस ध्यान दें की Form Online Apply करने के लिए केवल एक computer और internet connection की जरुरत होती है.
ITI करने के बाद जॉब कैसे पाएं?
एक बार आपने ITI का course पूरा कर लिया फिर इसके बाद job का tension आप सभी के लिए चिंता का एक विषय बन गया होगा. लेकिन चिंता करने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूंकि आजकल प्राइवेट और सरकरी दोनों सेक्टर में आईटीआई होल्डर्स की काफी मांग है.
इसके लिए आपको अगर ITI के बाद नौकरी की तलाश है तब ऐसे में आपको Online और Offline दोनों में इसकी तलाश करनी पड़ेगी. इन्टरनेट में आपको ऐसे बहुत से Job Alert Websites मिल जायेंगे जिनमें अगर आप खुद को register कर लें तब आपको खुदबखुद सभी Latest Jobs की जानकारी मिलती रहेगी.
वहीँ ऐसे Job Sites में आप अपना Resume भी update कर सके हैं जिससे की यदि किसी company को आपका profile पसदं आये तब वो आपको directly ही email कर सकता है. इससे आपके job लगने की probability काफी बढ़ जाती है.
ये हैं कुछ मुख्य जॉब अलर्टस वेबसाइट है जिसमें आप जरुर से sign up कर सकते हैं.
- Monster India
- TimesJobs
- Naukri
- Indeed
- Jooble
- Shine
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख आईटीआई(ITI) का फुल फॉर्म क्या है जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को ITI Full Form in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह post ITI का फुल फॉर्म हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.